कोविड से रिकवर हुए लोगों से की प्लाज्मा डोनेशन की अपील
समर्पित युवा समिति ने कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की है।
मुजफ्फरनगर। समर्पित युवा समिति ने पिछले 3 माह जनवरी, फरवरी एवं मार्च में कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की है।
शनिवार को समाजसेवा के क्षे़त्र में अग्रणी मोर्चे पर सक्रिय रहते हुए कार्य कर रही समर्पित युवा समिति के सदस्य अमित पटपटिया ने बताया कि रक्तदान के क्षेत्र में समर्पित युवा समिति इस समय जिले में सबसे सक्रिय संस्था है। समिति द्वारा कोविड-19 काल में भी 7 रक्तदान शिविर लगाये जा चुके हैं। जिसमें सैकड़ो रक्तवीरों ने रक्तदान किया है।
उन्होंने बताया कि समिति द्वारा न केवल मुजफ्फरनगर अपितु मेरठ व दिल्ली के ब्लड बैंक्स में भी रक्त की कमी को पूरा किया गया है। इसके अलावा भी दिन प्रतिदिन की रक्त संबंधित आवश्यकताओं व रेयर ब्लड ग्रुप की आवश्यकता भी समिति से जुड़े रक्तवीर पूरा कर रहे हैं।
इसी कारण उम्मीद के साथ समर्पित युवा समिति के पास कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए प्लाज्मा के लिए भी हर दिन दर्जनों डिमांड आती हैं। किंतु कोरोना से ठीक हुए लोगों की समुचित जानकारी न मिल पाने के कारण समिति ऐसे मरीजों की सहायता करने के लिये खुद को असहाय महसूस कर रही है।
समिति ने जनवरी, फरवरी एवं मार्च 2021 में कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हुए लोगों से अपील की है वे पीड़ित व गंभीर व्यक्तियों की जीवन रक्षा हेतु स्वयं से आगे आकर लोगों की जान बचाने में अपना अमूल्य योगदान दें।
समिति ने इसके लिए दो मोबाइल नंबर 7417141000 एवं 9412110099 भी जारी किए हैं।