कोरोना में पैसे कमाने की बजाय मानवता दिखाये चिकित्सक-कपिल देव

शिकायत के अनुसार पहले मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध सभी दवाओं पर एक निश्चित दर से छूट मिलती थी जो अब नहीं मिल पा रही है

Update: 2021-05-10 13:32 GMT

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान की अध्यक्षता में प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों, प्राईवेट हॉस्पिटल के प्रभारियों, ऑक्सीजन गैस सप्लायर्स की उपस्थिति में कोरोना पर समीक्षा बैठक कर प्राईवेट हॉस्पिटलों द्वारा लिये जा रहे कोरोना पीडित मरीजों से लिये जा रहे चार्जेज के साथ सीटी, ब्लड टैस्ट व दवाईयों की दरों को नियंत्रित किये जाने के निर्देश दिये।

देशभर में जहाँ कोरोना वायरस की दूसरी लहर जमकर अपना कोहराम मचा रही है, वहीं केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार इस महामारी से निपटने के लिए कारगर उपाय कर रही है। सोमवार को इसी क्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर के मेरठ रोड स्थित विकास भवन में जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से साथ कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि हर एक जनपदवासी के अच्छे स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हम सभी की है।

विधायक उमेश मलिक, प्रमोद ऊंटवाल, विक्रम सैनी, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जनता पहले ही कोरोना की मार से पीडित है, ऐसे में हॉस्पिटलों द्वारा उनसे मनमाने चार्जेज वसूले जाने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को इस संबंध में अवगत कराते हुए प्राईवेट हॉस्पिटल के चार्जेज, सीटी, ब्लड टैस्ट व दवाईयों की दरों को नियंत्रित करने के कडे निर्देश दिये हैं।

उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायत के अनुसार पहले मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध सभी दवाओं पर एक निश्चित दर से छूट मिलती थी जो अब नहीं मिल पा रही है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मेडिकल स्टोर्स संचालकों को भी इस विपत्ति के समय में मरीजों का साथ देना चाहिए और उन्हें पहले की तरह ही छूट देनी चाहिए। उन्होंने दवाओं, ऑक्सीजन आदि की कालाबाजारी को रोकने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

इस अवसर पर अलग-अलग हॉस्पिटल जैसे मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज, ईवान हाॅस्पीटल, सैनी हार्ट केयर सैंटर, भारत नर्सिंग होम, डिवाईन के प्रबंधकों से वार्ता कर उन्हें मरीजों के प्रति और अधिक संवेदनशील होने, उनके परिजनों से उचित व्यवहार करने तथा मरीज की स्थिति की उचित जानकारी परिजनों के देने के निर्देश दिये।

विधायक उमेश मलिक, विक्रम सैनी, प्रमोद ऊंटवाल, विजय शुक्ला ने कहा कि मेडिकल स्टोर्स एमआरपी पर ग्राहकों को बिल में मानवता के नाते छूट दें ताकि इस संकट में उनकी मदद हो सके। साथ ही सीटी स्कैन, ब्लड टैस्ट में भी दरें कम किया जाना इस समय की आवश्यकता है।

केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कहा कि हम सभी को साथ मिलकर इस कोरोना से लडना है, उसे हराना है और इसके अतिरिक्त एक-दूसरे का मनोबल बढा कर रखना है।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि बैठक में सभी अधिकारियों को कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के उपायों को गंभीरतापूर्वक लागू कराने, लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने, कोरोना मरीजों की समुचित देखभाल, आवश्यक दवाओं व ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति, कोविड बैड की उपलब्धता आदि के निर्देश दिये गये हैं।

इसके बाद उन्होंने महावीर चैक स्थित कोरोना टेस्ट सैंटर पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और टेस्ट के लिए आये हुए लोगों से शारीरिक दूरी, मास्क और सैनिटाईजर का निश्चित रुप से प्रयोग करने की अपील की।

Tags:    

Similar News