पंचायत चुनाव-शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया- कैंडीडेटों की उमड़ी भीड़

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई।

Update: 2021-04-07 06:42 GMT

मुजफ्फरनगर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। नामांकन जमा कराने के लिए उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। बिना मास्क लगाए उम्मीदवारों को नामांकन खिड़की तक जाने नहीं जाने दिया जा रहा है।

बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जिला मुख्यालय पर कचहरी स्थित परिसर में स्थापित की गई नामांकन खिड़की पर उम्मीदवारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नामांकन कराने का समय शुरू होने से पहले ही वर्षो से चुनाव लडने की ललक पाले उम्मीदवार कचहरी परिसर पहुंच गए थे।


नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए नामांकन स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस फोर्स को कड़ाई के साथ कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने हिदायत दी कि यदि कोई भी उम्मीदवार बिना मास्क के आता है तो उसे नामांकन खिडकी तक ना जाने दिया जाये।

उम्मीदवारों ने लाइन में लगकर जिला पंचायत सदस्य पद के लिये अपने नामांकन जमा कराएं। व्यवस्था बनाने को पुलिस मौके पर मुस्तैदी से तैनात रही। उधर जिला पंचायत की नामांकन प्रक्रिया को लेकर कचहरी में भी भारी गहमागहमी बनी रही। उम्मीदवारों के साथ आए समर्थकों को सुरक्षा में लगी पुलिस द्वारा नामांकन स्थल तक नहीं जाने दिया गया। जिसके चलते समर्थकों ने कचहरी परिसर में इधर उधर बैठकर अपना ठिकाना तलाशा। गौरतलब है कि नामांकन प्रक्रिया के लिए बुधवार और बृहस्पतिवार का दिन निर्धारित किया गया है। जिला पंचायत की सभी 43 सीटों पर लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपने समर्थित प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। इनके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी बड़ी संख्या में ताल ठोकने की पिछले काफी समय से तैयारियां कर रहे थे जो नामांकन जमा कराने और चुनाव चिन्ह मिलने के बाद विधिवत रूप से प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में आ जाएंगे। 

Tags:    

Similar News