आजादी की वर्षगांठ पर सपाईयों ने लिया देश की एकता भाईचारे का संकल्प
एकजुट भारत का सपना देखा था, उसे पूरा करने के लिए एकता एवं भाईचारे की सबसे बड़ी जरूरत है।
मुजफ्फरनगर। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने ध्वजारोहण करने के बाद उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को देश की एकता और अखंडता तथा भाईचारा अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ ग्रहण कराई। उन्होंने कहा कि हमारे देश की आजादी के लिए असंख्य वीरों ने अपनी शहादत देकर जिस मजबूत और एकजुट भारत का सपना देखा था, उसे पूरा करने के लिए एकता एवं भाईचारे की सबसे बड़ी जरूरत है।
रविवार को पूरे जनपद में हर्षाेल्लास के साथ मनाये गए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सपा के महावीर चौक स्थित जिला कार्यालय पर निर्धारित समय पर एकत्रित हुए सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
राष्ट्रगान के पश्चात सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने सपा के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं के नाम सन्देश में कहा कि हमारे देश की आजादी के लिये असंख्य वीरों ने शहादत देकर जिस मजबूत और एकजुट भारत का सपना देखा है उसको पूरा करने लिए एकता व भाईचारा सबसे जरूरी है। उन्होंने संकल्प दिलाया कि किसान, मजदूर व युवाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने व सबको अधिकार दिलाने की हम अपनी मुहिम चलाते रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व सपा प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली, सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, पूर्व विधायक अनिल कुमार,,पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा,,पूर्व मंत्री महेश बंसल, जिला उपाध्यक्ष विनय पाल प्रमुख, सोमपाल सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सपा चिकित्सा प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष डॉ अशोक सिंघल, डॉ संजीव कश्यप, अमरनाथ पाल, महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवाकेट, जिला सचिव डॉ इसरार, शहजाद मेम्बर, दर्शन सिंह धनगर, दीपक गम्भीर, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सन्दीप धनगर, छात्र सभा जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर, जिला महासचिव युवजन सभा शिवम त्यागी एडवोकेट, कमलेश, सुशील त्यागी, डॉ नोशाद खान, उमर खान, वीरेंद्र तेजियांन, शिवम त्यागी, सलमान त्यागी, रमेश चंद शर्मा, नवेद रँगरेज, अंजुम कमाल, जोनी आर्य, राकेश कुमार, दीप्ति पाल, मोहसिन अंसारी, विनोद शर्मा, सुक्कड़ सिंह वाल्मीकि, रमेश चंद्र वाल्मीकि, फरमान अली, मुकेश वशिष्ठ, अनीस खान आदि अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।