पुलिस को देखते ही हवा हो गई बुलेट बाइक से गोली की आवाज

टीएसआई की अगुवाई में चलाये गये चेकिंग अभियान से बुलेट बाइकों से निकलने वाली गोलियां चलने की आवाज एकदम से हवा हो गई

Update: 2021-08-21 09:15 GMT

मुजफ्फरनगर। टीएसआई की अगुवाई में चलाये गये चेकिंग अभियान से बुलेट बाइकों से निकलने वाली गोलियां चलने की आवाज एकदम से हवा हो गई। इस दौरान सड़कों पर फर्राटा भरते हुए गोली चलने की आवाज निकालने वाली बुलेट बाइक की धरपकड़ करते हुए उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।


शनिवार को यातायात विभाग के टीएसआई वीर अभिमन्यु ने यातायात कर्मियों को साथ लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सामान्य बाइकों के स्थान पर मॉडिफाइड की गई बाइकों के अलावा तेज आवाज के साथ सड़कों पर फर्राटा भरते हुए गोली की आवाज निकालकर लोगों को बुरी तरह से भयभीत करते हुए चलने वाली बुलेट बाइक की धरपकड़ की गई।


शहर के अस्पताल चौराहे पर यातायात कर्मियों ने बुलेट बाइकों को रोककर उनके कागजातों के अलावा उनके साइलेंसर की प्रमुखता के साथ जांच की। इस दौरान जिन बुलेट बाइकों में सामान्य के स्थान पर गोली चलने की आवाज निकालने वाले साइलेंसर लगे मिले उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। चालानी कार्रवाई से बचने के लिए बुलेट बाइक सवारों ने अपने परिचितों के माध्यम से सिफारिशों का सहारा भी लिया। लेकिन गोली चलने की आवाज निकालने वाली बुलेट बाइकों के संबंध में किसी भी तरह की सिफारिश को अनसुना कर दिया गया। ऐसे युवाओं के खिलाफ टीएसआई ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की। अस्पताल चौराहे के अलावा शहर के मीनाक्षी चौक और रुड़की चुंगी पर चले अभियान से बुलेट बाइक सड़कों से ऐसे गायब हो गई जैसे शहर में बुलेट बाइक का अकाल पड़ गया हो। चेकिंग अभियान चलने की खबर मिलते ही बड़े गर्व के साथ बुलेट बाइक पर फर्राटा भरने वाले युवा सड़कों से एकदम गायब हो गए।

Tags:    

Similar News