अफसरों और व्यापारियों की मीटिंग के अब यह दुकानें भी खुलेंगी

प्रशासन ने कुछ दुकानों को सुबह 7 बजे से दोपहर 11 बजे तक खोलने की परमिशन दी।;

facebook
Update: 2020-05-20 16:17 GMT
अफसरों और व्यापारियों की मीटिंग के अब यह दुकानें भी खुलेंगी
  • whatsapp icon

मुज़फ्फरनगर आज कचहरी में जिला पंचायत सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बाजार खोलने हेतु मीटिंग की गई, जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर के मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव,पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल , नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ सिटी हरीश भदौरिया, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी तथा जनपद के व्यापारी आदि मौजूद थे।



 


जिसमें सभी की राय लेकर एकमत से कोविड-19 के चलते प्रशासन ने कुछ दुकानों को सुबह 7 बजे से दोपहर 11 बजे तक खोलने की परमिशन दी। जिसमें रेडीमेड कपड़ा , सर्राफा , जूते की दुकान साइकिल की दुकान में मरम्मत की सहमति बनी जिसमें केवल बृहस्पतिवार, शनिवार व रविवार को ही दिन निश्चित किया गया और सभी से अनुरोध किया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए व सैनिटाइज का प्रयोग अवश्य करें और मुंह पर मास्क अवश्य लगाए रखें ।




 


पुलिस एंव प्रशासनिक अफसरों ने सख्त लहजे से कहा कि किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । सभी दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सामान नही रखा जाएगा और ना ही लटकाया जाएगा यह दुकाने सप्ताह में केवल 3 दिन ही दुकानें खुलेगी।

Tags:    

Similar News