कोई भी निराश्रित खुले आसमान के नीचें ना सोए- DM
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने रैन बसेरों की संख्या बढ़ाकर लोगों को खुले आसमान के नीचे सोने से बचाया जाये।
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने हाडकंपाती ठंड से निराश्रित व गरीबी का जीवन बिताने वाले लोगों को बचाने की जिम्मेदारी अपने अधीनस्थों के कंधो पर डालते हुए निर्देश दिये कि रैन बसेरों की संख्या बढ़ाकर लोगों को खुले आसमान के नीचे सोने से बचाया जाये।
शनिवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे. ने जिले के सभी एसडीएम, सी.ओ. व खंड विकास अधिकारियों को एक परिपत्र जारी करते हुए कहा कि वातावरण में ठंड बढ़ती जा रही है और साधन संपन्न लोग भी परेशान होकर इससे बचने के साधन ढूंढ रहे है। जनपद में अनेक लोग ऐसे हैं, जो गरीबी के साथ बेसहारा जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी देर रात तक अपने क्षेत्र में भ्रमण कर इस बात को सुनिश्चित करें कि कोई भी गरीब व निराश्रित व्यक्ति खुले आसमान के नीचे हाडकंपाती ठंड में अपनी रात न गुजारे। इसके लिये रैन बसेरों की संख्या में बढ़ोतरी कर गरीब व निराश्रित लोगों को उनमें पहुंचाया जाये। गांव देहात, शहर व कस्बों के चौराहों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था कराकर लोगों को ठंड से राहत दिलाने के प्रयास किये जायें।