जिला बार संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ग्रहण की शपथ

जिला बार संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण करने के बाद सभी को साथ लेकर चलने का वायदा किया;

Update: 2020-12-02 12:36 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला बार संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण करने के बाद सभी को साथ लेकर चलने का वायदा किया और कहा कि नई कार्यकारिणी अधिवक्ताओं के हितों के लिए लगातार संघर्षरत रहेगी।

Full View

बुधवार को जिला बार संघ के फैंथम हाल में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष कलीराम व महासचिव अरूण शर्मा समेत अन्य नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष कलीराम ने अपने संबोधन में कहा कि निर्वाचन के बाद कोई अपना पराया नहीं रह जाता। इसलिए वे सभी को साथ लेकर चलेंगे।

अधिवक्ताओं का हित उनके लिए सर्वोपरि हैं और उनके हितों के लिए संघर्ष करेंगे। जूनियर अधिवक्ताओं के लिए नये चैंबरों की निर्माण कराकर उन्हें कचहरी में सीटें उपलब्ध कराई जायेगी। किसी भी दशा में अधिवक्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। नवनिर्वाचित महासचिव अरूण शर्मा ने कहा कि शपथग्रहण के बाद सभी अधिवक्ता हमारे लिए अपने हो गए हैं। किसी भी अधिवक्ता की समस्या हमारी होगी और उसके निराकरण के हर संभव प्रयास किऐ जायेंगे। नई कार्यकारिणी सभी के हितों के काम कर अपेक्षा की कसौटी पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेगी।

Tags:    

Similar News