आजादी के महानायक थे नेताजी सुभाषचंद बोस- मोनू मलिक
आजाद हिंद फौज के संस्थापक और युवाओं को तुम मुझे खून दो-मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देकर युवाओं में आजादी के प्रति जोश भरने
मुजफ्फरनगर। शहर के मलिक शूटिंग रेंज पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। सभी निशानेबाजों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उनको नमन किया।
शहर के मलिक शूटिंग रेंज पर शनिवार को आजाद हिंद फौज के संस्थापक और युवाओं को तुम मुझे खून दो-मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देकर युवाओं में आजादी के प्रति जोश भरने वाले नेताजी सुभाषचंद बोस की जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय निशानेबाज मोनू मलिक ने कहा भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजादी के महानायक थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हंे आजादी दूँगा का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया। भारत के प्रत्येक युवा में देश की एकता और अखंडता कि लिए नेताजी जैसा ही जोश दिखता है। नेताजी युवाओं के प्रेरणा स्रोत है।
इस अवसर पर रोहित सिंह, सचिन राणा, हिमांशुपाल, रवि कुमार, आजाद अंसारी, अभिषेक डबास, कविंदर राठी आदि मौजूद रहे।