मुजफ्फरनगर: पिछले वर्षो की भाँति इस बार कैदियों से परिजन नही मिल सकते

जिला कारागार अधीक्षक ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत कारागार मुख्यालय में बंदीगण से पिछले वर्षों की भाँति मुलाकात नही होगी।

Update: 2020-11-11 12:32 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला कारागार अधीक्षक ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत कारागार मुख्यालय के निर्देशानुपालन में कारागार में निरूद्ध बंदीगण के परिजनों की आगामी दिनांक-16.11.2020 को भैय्या दूज के पर्व पर पिछले वर्षों की भाँति मुलाकात नही होगी। 

कारागार में निरूद्ध बंदियों के परिजन भैय्या दूज के पर्व में अनुमन्य सामग्री को एक लिफाफे में बंद कर लिफाफे पर बंदी का नाम/पिता का नाम, सामग्री देने वाले परिजन का नाम एवं पता अंकित कर दिनांक-14.11.2020 को सांयकाल 04ः00 बजे तक कारागार के बाहर मुख्य द्वार पर जमा किया जायेगा, साथ में कोई भी खाद्य सामग्री/मिठाई इत्यादि को जमा नही किया जायेगा। जमा की गयी सामग्री को सैनिटाइज करने के उपरान्त कारागार में निरूद्ध बंदीगण को दिनांक-16.11.2020 को वितरित किया जायेगा। 

Tags:    

Similar News