गांव-गांव हो रही मुनादी- शराब का सेवन ना करें
देसी शराब के सेवन से हुई मौतों की वजह से प्रशासन हरकत में आ गया है। जहरीली शराब के कारण अलीगढ़ में अब तक 51 लोगों की जान जा चुकी है।
अलीगढ़। अलीगढ़ में देसी शराब के सेवन से हुई मौतों की वजह से प्रशासन हरकत में आ गया है। जहरीली शराब के कारण अलीगढ़ में अब तक 51 लोगों की जान जा चुकी है। मगर प्रशासन ने केवल 25 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है। बहरहाल स्थानीय प्रशासन पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है और बचाव के लिये भी कार्य भी किए जा रहे हैं। लोगों को गांव गांव जाकर जागरूक किया जा रहा है। यहां तक कि गांव-गांव साफ-सफाई भी कराई जा रही है। लोगों को कहा जा रहा है कि देशी शराब का सेवन ना करें। वही शराब कांड के इनामी आरोपी भाजपा नेता सहित दोनो पुलिस की पकड़ से दूर है। शराब कांड के आरोपी भाजपा नेता ऋषि शर्मा व विपिन यादव पुलिस की पकड़ से दूर है। दोनों पर पुलिस द्वारा 50 हजार रुपयों का इनाम घोषित किया जा चुका है। शनिवार को पुलिस की फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी भी की जा रही है। अब अलीगढ़ प्रशासन द्वारा गांव गांव मुनादी कराई जा रही है। अगले कुछ दिनों तक देशी शराब का सेवन ना करें। गांव से जुड़े लेखपाल व राजस्व की टीम गांव-गांव घूम रही है और लोगों को जागरूक कर रही है। अगले कुछ दिनों तक वह देशी शराब का सेवन ना करें। अगर किसी के घर में देशी शराब रखी है,तो उसे नाली में बहा दें।