मंत्री कपिल देव ने लिया आग से नुकसान का जायजा-दिये निर्देश

कपिल देव अग्रवाल ने भोपा रोड स्थित मीनू पेपर मिल एवं सत्यम डैकोर फैक्ट्री में आग लगने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान की जानकारी ली।

Update: 2021-03-31 12:54 GMT

मुजफ्फरनगर। प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने भोपा रोड स्थित मीनू पेपर मिल एवं सत्यम डैकोर फैक्ट्री में आग लगने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान की जानकारी ली तथा अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के निर्देश दिये।

बुधवार को जनपद की भोपा रोड स्थित मीनू पेपर मिल के रद्दी यार्ड में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसने थोडी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी रही, इसी दौरान भोपा रोड पर ही सत्यम डैकोर फैक्टरी में भी आग लगने की घटना हो गई। जिससे चारों तरफ आग ही आग का आलम उत्पन्न हो गया। शहर की नामचीन दो फैक्ट्रियों में आग लग जाने के घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल अपने सहयोगियों के साथ दोनों ही फैक्ट्रियों में आग लगने की घटना में हुए नुकसान और कर्मचारियों की कुशलक्षेम की जानकारी प्राप्त करने के लिये मौके पर पहुंचे। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने फैक्ट्रियों में पहुंचकर मीनू पेपर मिल के मालिक अजय कपूर, मनीष कपूर व सत्यम डेकोर स्वामी सुशील अग्रवाल से अग्निकांड से हुए नुकसान की जानकारी प्राप्त की।

मंत्री कपिल देव ने दमकल विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर आग पर जल्द से जल्द काबू पाने के निर्देश दिये।

Tags:    

Similar News