मंत्री कपिल देव पहुंचे सुभाष चौहान के घर
सुभाष चौहान की धर्मपत्नी के साथ हुई लूट की घटना पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
मुजफ्फरनगर। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल आज केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान के आवास पर पहुंचे। उन्होंने सुभाष चौहान की धर्मपत्नी के साथ हुई लूट की घटना पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
गौरतलब है कि विगत दिवस केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान पर हमला कर लूट की घटना कारित की गई थी। इस मामले की जानकारी जब व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल को लगी, तो वे सुभाष चौहान के आवास पर पहुंचे और घटना पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने सुभाष चौहान की धर्मपत्नी विनीता से भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और कहा कि मामले का खुलासा अतिशीघ्र कर दिया जायेगा। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इसके बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सिविल लाईन के थाना प्रभारी डीके त्यागी को भी सुभाष चौहान के आवास पर ही बुलवा लिया और मामले की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
वहीं दूसरी ओर सुभाष चौहान के आवास पर मौजूद मौहल्ले के लोगों ने साकेत चौकी इंचार्ज सुनील नागर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। शीघ्र ही आरोपी जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग