मंत्री कपिल देव ने किया 'नेकी की दीवार' का शुभारम्भ, बांटे कपड़े
व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने नेकी की दीवार का शुभारम्भ किया।;
मुजफ्फरनगर। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने नेकी की दीवार का शुभारम्भ किया। नेकी की दीवार के अंतर्गत जनता से कपड़े, जूते, कम्बल आदि एकत्रित कर उन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाने का पुनीत कार्य किया जायेगा। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी नागरिकों से अपील की कि वे इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें।
जानकारी के अनुसार एसएस दास चैरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा रेलवे स्टेशन के पास नेकी की दीवार की शुरूआत की गई। नेकी की दीवार के अंतर्गत जरूरतमंदों के लिए वस्त्र एकत्रित कर उन्हें वितरित किये जायेंगे। नेकी की दीवार का उद्घाटन व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने किया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल व एसएस दास चैरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट के संदीप दास ने नागरिकों से अपील की कि वे नेकी की दीवार में कपड़े व अन्य जरूरत का सामान दान करें, जिससे कि जिन लोगों को उनकी अति आवश्यकता है, उन तक वह पहुंचाई जा सके।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मानवता की सेवा करना बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे जूते, कम्बल, कपड़े आदि वस्तुएं नेकी की दीवार में दान दें, जिससे कि जरूरतमंद लोगों को उनका लाभ मिल सके। उक्त महान कार्य में शहर की सामाजिक संस्थाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अमृतपाल कौर अधिशासी अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सरदार बलजीत सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन, कृष्णगोपाल मित्तल उद्योग व्यापार संगठन, अमित गुप्ता समन्वय स्तंभ संस्था , सुभाष चंद्र गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल समाजसेवी बीना शर्मा, समाजसेवी होती लाल शर्मा लोकेश चंद्र भूतपूर्व इंजीनियर, एडवोकेट शिशुकांत गर्ग, सरदार बलविंदर सिंह, एडवोकेट विजय गोयल, डॉ. अजय गर्ग, डॉ. अनुराधा अग्रवाल, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. बलजीत कौर, सीमा दास, विष्णु स्वरूप अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा, डॉ. राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। इस दौरान जरूरतमंदों को कपड़ों का वितरण किया गया