मंत्री कपिल देव ने उत्कृष्ट योगदान देने वालों को किया सम्मानित
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय संस्कृति, सामाजिक मूल्यों की रक्षा व समाज की निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वालों को सम्मानित किया।
मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय संस्कृति, सामाजिक मूल्यों की रक्षा व समाज की निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वालों को सम्मानित किया। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र के सफाई नायकों को भी सम्मानित किया गया।
72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर विधायक व प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। नुमाईश मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति, सामाजिक मूल्यों का संरक्षण करने वाले, निःस्वार्थ भाव से सामाजिक सेवा में अमूल्य योगदान देने वाले समाजसेवियों, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनपद के खिलाडियों तथा नगरीय क्षेत्र के समस्त सफाई नायकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व में आज प्रदेश चंहुमुखी विकास की ओर तीव्र गति से अग्रसर है। प्रदेश का वातावरण पूरी तरह से सुरक्षित व अपराधमुक्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विकास के नारे को अंगीकार करते हुए सभी वर्गों का समान रूप से विकास कर रही है।
सम्मानित होने वाले समाजसेवियों में सतीश मलिक- रेलवे स्टेशन पर जल सेवा व लावारिस लाशों का दाह संस्कार, सोमनाथ भाटिया- स्वच्छता, महेंद्र पेट्रोल पंप- वृद्धाश्रम, विपिन संगल, प्रेमप्रकाश अरोरा, रोहित सिंघल, राजेश सिंघल, रीना अग्रवाल- गौसेवा, अनमोल छाबडा- लावारिस दाह संस्कार, अनिल ऐरन- निर्धन कन्याओं का विवाह, वेदप्रकाश सिंघल- मंदबुद्धि बच्चों की शिक्षा व अधिकार, डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ, सानिया बिंदल- शिक्षा क्षेत्र, सतीश गोयल, निशांक जैन, सोहनवीरी, हरीश, सतीश मलिक, अखिलेश जैन- समाजसेवा, वृक्षारोपण, डॉ. अमित पटपटिया, प्रेरणा मित्तल, वीना शर्मा-महिला सशक्तिकरण, सुरेंद्र मान, कालूराम- योगा, मनोज पुंडीर- क्रिकेट कोच, जितेंद्र सिंह- कुश्ती कोच, हिमानी कश्यप- शूटिंग, नेहा तोमर- शूटिंग, दिव्या सैन- कुश्ती तथा समस्त सफाई नायक आदि सम्मिलित रहे। इस अवसर पर खतौली विधायक विक्रम सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. सहित नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।