मंत्री कपिलदेव ने निरीक्षण कर वैक्सीन लगवाने का किया आह्वान

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने के साथ-साथ कोविड वैक्सीनेशन अभियान तेज रफ्तार के साथ आगे बढ रहा है

Update: 2021-06-17 13:01 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किये जा रहे वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और सभी से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया।

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने के साथ-साथ कोविड वैक्सीनेशन अभियान तेज रफ्तार के साथ आगे बढ रहा है। जनपद मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन का कार्य कर रही है। नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानसठ रोड, स्टेट बैंक कॉलोनी में वैक्सीन रजिस्ट्रेशन का कार्य कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम का सर्वेक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि कोरोना जांच के बाद अब वैक्सीनेशन जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व कुशलता की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि पहले घर-घर जाकर लोगों की कोविड जांच की गई। अब घर-घर जाकर विभाग टीम द्वारा रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन व सर्वे का कार्य किया जा रहा है।

मंत्री कपिल देव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हर दिन 10 लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय किया है जिसे पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारियों के साथ काम में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभार्थियों की सुविधा अनुसार जगह – जगह टीकाकरण कैम्प लगाकर अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। कोरोना के दुष्परिणामों एवं दुष्प्रभावों से बचने के लिए उन्होंने प्रदेशवासियों से जल्द से जस्द वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया है।

Tags:    

Similar News