चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से दिया सुरक्षा बरतने का संदेश
डीएवी इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भव्यता के साथ संपन्न हुआ।
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की प्रमुख शिक्षा स्थली डीएवी इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने यातायात नियमों से संबंधित कलाकृतियां उकेरी।प्रधानाचार्य शिव कुमार यादव ने चित्रकला प्रतियोगिता मैं सहभागिता कर रहे छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सड़क यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। प्रधानाचार्य ने चित्रकला विभाग के सभी सहयोगियों, अध्यापकों एवं सहभागिता कर रहे छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए सभी का आभार भी जताया।
चित्रकला प्रतियोगिता में एम एम इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के डॉक्टर अनिल कुमार सैनी ने परिणाम घोषित करते हुए आरती वर्मा को प्रथम स्थान एवं जूली सैनी को द्वितीय स्थान और काजल रानी को तृतीय स्थान एवं दीप्ति सौरव को सांत्वना पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की। सड़क यातायात सुरक्षा माह के अंतर्गत डीएवी इंटर कॉलेज में चित्रकला विभाग द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में अपार सहयोग करने वाले प्रशन्न कुमारी हिंदी प्रवक्ता, सुनील शर्मा प्रवक्ता भूगोल, कला अध्यापक सुनील कुमार, प्रतिभा राठी, संजीव कुमार, का आभार जताया गया। इस पूरे कार्यक्रम का संयोजन चित्रकला प्रवक्ता प्रवीण कुमार सैनी ने पूरे परिश्रम के साथ सफलतापूर्वक संपन्न किया।