संगठन द्वारा ली गई बैठक- BJP चलाएगी विशेष टीकाकरण अभियान- कपिलदेव

कपिलदेव अग्रवाल ने कोरोना टीकाकरण अभियान के संबंध में संगठन द्वारा ली गई बैठक में प्रतिभाग किया।

Update: 2021-06-20 12:52 GMT

मुजफ्फरनग। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने कोरोना टीकाकरण अभियान के संबंध में संगठन द्वारा ली गई बैठक में प्रतिभाग किया।


कोरोना की संभावित तीसरी लहर के आने से पहले ही सभी को कोरोना का टीका लगाया जाना सुनिश्चित करने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। कोरोना टीकाकरण के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सांसदों, विधायकों, आयोग-निगम के चेयरमैन, पदाधिकारियों की बैठक ली।


मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्रीकपिलदेव ने वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि भाजपा 21 जून से विशेष टीकाकरण अभियान चलायेगी जिसमें बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता वैक्सीनेशन कराने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करने का बोझ अपने कंधों पर उठायेंगे।

संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को 'मेरा बूथ, वैक्सीनेशन युक्त' के संकल्प को लेकर टीकाकरण अभियान को आगे बढाना है ताकि 18 वर्ष से ऊपर का एक भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाये बिना छूट ना जाये। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से सभी को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है जिसका सभी पात्र नागरिकों को लाभ पहुंचाना है। उन्होंने टीके के साथ-साथ कोरोना गाईडलाईन का भी शत् प्रतिशत् अनुपालन करने की अपील की।

जानकारी देते हुए कपिल देव ने बताया कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि से जयंती तक (23 जून से 06 जुलाई तक) वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण एवं प्रकृति का संरक्षण एवं विकास करना है।

Tags:    

Similar News