बनाया अखंड भारत का नक्शा-मनाया शहीद दिवस

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की टीम ने 151 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे के नीचे अंखड़ भारत का नक्शा बनाकर शहीद दिवस मनाया।

Update: 2021-03-24 06:25 GMT

मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की टीम ने बुढ़ाना कस्बे के महावीर चौक पर स्थित 151 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे के नीचे अंखड़ भारत का नक्शा बनाकर शहीद दिवस मनाया। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की देर रात आजादी के महानायक और युवाओं के आदर्श अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए उनकी तस्वीर के सामने दीपक प्रज्जवलित किया। मुख्य अतिथि के रूप में एबीवीपी जिला संयोजक हर्ष हार्दिक ने बताया कि हम सभी युवाओं को शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के नक्शे कदम पर चलना चाहिए और एबीवीपी की पूरी टीम को भी ठीक उसी तरह देश के लिए बलिदान देना चाहिए।


एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शहीदों के पद चिन्हों पर चलने की शपथ लेते हुए देश की अखंडता और सुरक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुनीत पंवार, तहसील संयोजक शिवम निमेष, नगर मंत्री अनुज गौतम, नगर अध्यक्ष विकास वर्मा, नगर सह मंत्री रजत त्यागी, सुमित मनवाल, दिवाकर त्यागी, शुभम प्रजापति, अमन चौधरी, सुमित प्रजापति, शूटर मोनू मलिक, विनीत शर्मा सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। 





Tags:    

Similar News