करंट लगने से लाईनमैन की मौत- परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
विद्युत विभाग के एक संविदा कर्मचारी ने लाईन का ठीक करने के लिये शटडाउन लिया था। उसी दौरान करंट आने से संविदा कर्मचारी की मौत हो गयी।
मुजफ्फरनगर। जनपद के कूकड़ा विद्युत विभाग के एक संविदा कर्मचारी ने लाईन का ठीक करने के लिये शटडाउन लिया था। उसी दौरान करंट आने से संविदा कर्मचारी की मौत हो गयी। इसको लेकर ग्रामीणों ने नई मंडी बिजली घर पर हंगामा किया। एक्सईन ओ.पी मिश्रा ने मृतक कर्मचारी किरणपाल के परिवार को 5 लाख का चेक सौंपा। उसी दौरान ग्रामीणों ने मृतक के बेटे का सरकारी नौकरी एवं पत्नी को पेंशन देने की मांग की।
गौरतबल है कि जनपद के कूकड़ा बिजली घर में एक संविदा कर्मचारी करणपाल सिंह निवासी जट नगला तैनात था। एक लाईन खराब होने के कारण संविदा कर्मचारी ने बिजली घर से शटडाउन लेकर लाईन का सही करने में जुट गया था। उसी दौरान करंट आने से संविदा कर्मचारी की लाईन से चिपकर दर्दनाक मौत हो गयी। संविदा कर्मचारी करणपाल सिंह के परिजनों क साथ ग्रामीणों ने नई मंडी विद्युत विभाग के विरूद्ध हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिह एवं नई मंडी सीओ धनंजय कुशवाहा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने परिजनों को आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच के साथ-साथ मुआवजा भी दिलाया जायेगा। इसके बाद परिजनों को कर्मचारी व नेताओं के साथ एक्सईन ओ.पी मिश्रा के साथ टाउनहाल स्थित कार्यालय पर भेज दिया गया। उसी दौरान एक्सईन ओ.पी मिश्रा ने मृतक के परिजनों को 5 लाख का चेक सौंप दिया। यहां पर ग्रामीणों ने मृतक के पुत्र को नौकरी और पेंशन दिये जाने की मांग खडी कर दी थी। अधिकारियों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।