क्रांति सेना ने की मंत्री कपिल देव से मुलाकात- मुकदमे वापिस लेने की मांग

कपिल देव अग्रवाल से मुलाकात कर हिन्दू कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमों को वापिस लेने की मांग की।

Update: 2021-03-07 14:14 GMT

मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना के प्रतिनिधिमंडल ने व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल से मुलाकात कर हिन्दू कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमों को वापिस लेने की मांग की।  


क्रांति सेना के प्रतिनिधिमंडल ने आज व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल से मुलाकात की। प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने राज्य मंत्री को बताया कि सपा व बसपा सरकार के कार्यकाल में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गये थे। जिनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किये हैं, उनमें क्रांति सेना के नेता भी शामिल हैं। उन्होंने उक्त मुकदमों को वापिस लिये जाने की मांग की। मंत्री कपिल ने अग्रवाल ने कहा कि उक्त सभी मुकदमों का विवरण प्राप्त कर शासन को भेजा जायेगा। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को मुकदमे समाप्त कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान क्रांति सेना के महासचिव उत्तर प्रदेश मनोज सैनी, जिलाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, जिला महासचिव राजेश कश्यप, देवेंद्र चौहान, नगर महासचिव आशीष मिश्रा, अखिलेश पुरी, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News