कोतवाल ने पैदल गश्त कर चलाया चैकिंग अभियान

कोतवाली परिसर से शुरू हुआ भ्रमण का सिलसिला पूरे नगर के मुख्य बाजारों व सड़कों पर चला।

Update: 2020-12-17 14:46 GMT

खतौली। प्रभारी निरीक्षक एच.एन सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ नगर में पैदल गश्त कर लोगों को मास्क पहनकर घर से निकलने की हिदायत दी। इस दौरान संदिग्ध मिलें लोगों से पूछताछ कर उनकी तलाशी भी ली गई।  


एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर जनपद पुलिस की ओर से अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत खतौली कोतवाल एच.एन सिंह पुलिसकर्मियों के साथ नगर में पैदल भ्रमण करने निकले। कोतवाली परिसर से शुरू हुआ भ्रमण का सिलसिला पूरे नगर के मुख्य बाजारों व सड़कों पर चला। इस दौरान बिना मास्क पहने वाहन चलाते लोगों की उन्होंने जमकर क्लास ली और हड़काते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना ही है, लेकिन दुःखद यह है कि जीवन बचाने के इस नियम के पालन के लिये भी पुलिस को कहना पड रहा है। उन्होंने बिना मास्क पहने घर से न निकलने की हिदायत दी। भ्रमण के दौरान संदिग्ध मिले लोगों को रोककर उनसे पूछताछ करते हुए तलाशी भी ली गई। मुजफ्फरनगर-मेरठ मार्ग पर गंगनहर चौराहे पर खतौली कोतवाल ने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अपने सहयोगियों के माध्यम से चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क के वाहन चला रहे लोगों में खलबली सी मची रही और उन्होंने पास की दुकानों पर बिक रहे मास्क खरीदकर अपने मुंह पर लगाये।

Tags:    

Similar News