कोतवाल ने गश्त कर चलाया सघन चैकिंग अभियान

एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर थाना खतौली प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ कस्बे में गश्त कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।;

Update: 2020-12-20 15:34 GMT

खतौली। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर थाना खतौली प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ कस्बे में गश्त कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने सघन चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों की तलाशी ली। इसके साथ ही बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी। 

रविवार को थाना खतौली प्रभारी निरीक्षक एच.एन. सिंह ने एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर कस्बे के चौकी इंचार्ज व पुलिस टीम के साथ कस्बे में पैदल गश्त की। इस दौरान सघन चैकिंग अभियान भी चलाया गया। पुलिस ने संदिग्ध लोगों की तलाशी ली। कोरोना संक्रमण के प्रकोप को बढ़ता देख प्रभारी निरीक्षक एच.एन. सिंह ने बिना मास्क लगाये घूम रहे वाहन चालकों को हड़काया और उनका चालान काटते हुए जुर्माना किया। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक सावधानी रखकर कोरोना संक्रमण से बचें। समय-समय पर हाथ धोते रहे और बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

Tags:    

Similar News