MLA उमेश मलिक के साथ CM से मिले खाप चौधरी- गहन मंत्रणा

विधायक उमेश मलिक खाप चौधरियों के साथ विगत दिवस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए लखनऊ पहुंच गये थे।

Update: 2021-03-06 11:34 GMT

लखनऊ। विधायक उमेश मलिक के साथ खाप चौधरियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान कृषि बिल व किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री ने खाप चौधरियों को समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया है।

बुढ़ाना से विधायक उमेश मलिक खाप चौधरियों के साथ विगत दिवस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए लखनऊ पहुंच गये थे। विगत दिवस मुख्यमंत्री के पास वक्त न हो पाने के कारण उनकी मुलाकात नहीं हो पाई थी। आज विधायक उमेश मलिक के साथ खाप चौधरी ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गहन मंत्रणा की और किसान हित के मुद्दों को उठाया। कृषि बिलों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। आंदोलन को 100 दिन हो चुके हैं सिंधू बाॅर्डर को सील करने की बात भी सामने आने लगी है। कृषि बिलों व किसानों से संबंधित अन्य मुद्दों को लेकर खाप चौधरियों ने अपने विचार मुख्यमंत्री के समक्ष रखे। मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही समस्याओं का समाधान करने की बात कही।

वहीं आज केन्द्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने भी मुजफ्फरनगर में कृषि बिलों के समर्थन में किसान पंचायत को सम्बोधित किया और कहा कि यदि कृषि बिलों में कोई कमी है, तो उन्हें बतायें। सभी कमियों को दूर किया जायेगा। वहीं विधायक उमेश मलिक ने खाप चौधरियों के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की। भाजपा ने किसानों के आक्रोश को समाप्त करने के लिए कार्य करना शुरू कर दिया है। किसानों में भाजपा के विरूद्ध जो आक्रोश पनप रहा था, उसे अब कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज केन्द्रीय राज्य मंत्री डाॅ. संजीव बालियान का किसान पंचायत को सम्बोधित करना और खाप चौधरियों का मुख्यमंत्री से भेंट करना काफी अहम माना जा रहा है।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

Tags:    

Similar News