घर में उत्सव की तरह ही कांवड़ पर्व को मनाया जाये -DM
जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड यात्रा को जनसहभागिता के साथ सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा।
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि कांवड़ यात्रा को जनसहभागिता के साथ सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इतने बडे आयेजन में जनसहभागिता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कांवड़ का महत्व अधिक है। शासन की भी नजर कांवड यात्रा पर रहती है।
शुक्रवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव जिला पंचायत सभागार में कांवड यात्रा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उददेश्य से अधिकारियों एवं जनपद के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर रही थे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आज कांवड यात्रा के रूट का सम्बन्धित अधिकारी भ्रमण कर ले। साथ ही ग्राम प्रधान भी अपने अपने गांव व बाहर के रास्ते, शिविर के स्थान उसकी व्यवस्थाओं को पूरा कर ले ताकि जहां जहां पर कमी पाई जाये वह अधिकारियें एवं ग्राम प्रधानों द्वारा नोट कर अवगत करा दे। ताकि शीध्र की उनका निराकरण हो जाये। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि नहर की पटरी या गांव में लगने वाले शिवरों की साफ सफाई, विधुत, पानी, हैण्डपम्प की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने प्रधानों से कहा कि जनपद में करोडों कांवडिये गुजरते है। वे हमारे मेहमान है, उनका आदर सत्कार होना चाहिए। इसके लिए जनसहभागिता की जरूरत है। सब मिल जुलकर इस आयोजन को सफल बनाये। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान सफाई अभियान चलाये। जहां कही भी सहायता की जरूरत होगी उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होने कहा कि कांवड पर्व के घर के उत्सव की तरह मनाये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि शिविर संचालकों द्वारा कांवडियों की मद्द के लिए लगाये गये शिविर सभी मानक एवं शर्ते पूर्ण करते हो यदि कोई कमियां मिलती है तो उन्हें चिन्हित कर उनका निस्तारण किया जाये। उनहोने ग्राम प्रधानों से कहा कि शिविर सचांलक शिविर में कार्य कर रहे प्रत्येक व्यक्ति की सूचना अपने पास रखेगे पुलिस द्वारा उसका सत्यापन कराया जायेगा। इसके किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न होने पाये।
ग्राम प्रधानों द्वारा मांग की गई कि विधुत के तारों को ऊपर कराये, अस्थाई शौचालय निर्माण, सडकों से गढढां को भरा जाये, जलभराव की समस्या का निस्तारण, हाईवे पर किनारे पर सडक को ठीक कराया जाये। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि 2 दिन के अन्दर सभी कार्यपूर्ण कराये जाये उन्होने निर्देश दिये कि कार्ययोजना प्रस्तुत की जाये। उन्होने निर्देश दिये कि कांवडियों को अगर कोई दिक्कत हुई तो जिम्मेदारी तय कर कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जो कमियां है उन्हे तत्काल पूर्ण कराया जाये। उन्होने कहा कि ग्राम प्रधान पूर्ण मनोयोग से कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने मे अपनी महती भूमिका निभायेगे।
इस अवसर पर एमडीए सचिव महेन्द्र प्रसाद, अपर जिलाधिकारी अमित सिंह, एसपी सिटी, नगर मजिस्ट्रेट सभी एसडीएम, सम्बन्धित अधिकारीगण एवं ग्राम प्रधान उपस्थित थे।