पति ही निकला महिला की हत्या का कातिल-ससुर दामाद गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करते हुए इस मामले का पटाक्षेप कर दिया है।

Update: 2021-07-27 07:48 GMT

मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 पर पंचायत चुनाव के दौरान मेडिकल कॉलेज के सामने गोली मारकर की गई महिला की हत्या की वारदात को मृतका के पूर्व पति और उसके ससुर ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करते हुए इस मामले का पटाक्षेप कर दिया है।

मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के सामने दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 पर पंचायत चुनाव के दौरान 15 जुलाई दिन बृहस्पतिवार को दिनदहाडे सरेआम गोली मारकर महिला की हत्या किए जाने का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया है कि जनपद के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरनगर की रहने वाली 26 वर्षीय महिला मोहसिना की हत्या की वारदात को उसके पूर्व पति सोनू व मौजूदा पत्नी के पिता ने आपस में मिलकर अंजाम दिया था। दरअसल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी पति सोनू का अपनी पूर्व पत्नी मोहसीना के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। इस बाबत अदालत में मामला विचाराधीन था। मृतक मोहसिना भी अपनी भाभी की हत्या के एक मामले में जेल जा चुकी थी। संपत्ति विवाद के चलते ही आरोपी सोनू ने अपने मौजूदा ससुर के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। ससुर दामाद घटना वाले दिन बाइक पर सवार होकर हाईवे स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे और वहां पर बस से उतरकर मेडिकल कॉलेज में दवाई लेने जा रही मोहसिना की हत्या कर सरेआम फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद लिखा पढ़ी करते हुए जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News