पुलिस का मानवीय चेहरा-दारोगा ने जमीन पर बैठकर सुनी दिव्यांग की बात
एसएसपी कार्यालय पर अपनी समस्या के निदान की आस लेकर पहुंचे दिव्यांग।
मुजफ्फरनगर। एसएसपी कार्यालय पर अपनी समस्या के निदान की आस लेकर पहुंचे दिव्यांग की आंखे उस समय अवाक सी खुली हुई रह गई, जब पुलिस कार्यालय पर तैनात दारोगा दिव्यांग की फरियाद सुनने के लिये जमीन पर ही बैठक गये और बाद में उसे एसपी सिटी से मिलवाया।
बुधवार को जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस कार्यालय पर जनपद पुलिस का एक चेहरा देखने को मिला। जहां एक दिव्यांग की पीड़ा सुनने के लिये पुलिस कार्यालय पर तैनात एक एसआई दीपक चौधरी जमीन पर बैठकर ही दिव्यांग की समस्या सुनने लगे और उसकी समस्याओं का निवारण कराने के लिए दिव्यांग को आश्वासन दिया। दिव्यांग की समस्या के निदान के लिये एसआई ने बाद में उसको एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय से मिलवाया।
जहां पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने दिव्यांग की समस्या सुनकर उसके निवारण करने का आश्वासन दिया। दरअसल जनपद के थाना क्षेत्र के गांव खोजा नंगला का रहने वाला दिव्यांग शाहिद अपनी समस्या के निदान की आस लेकर जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस कार्यालय पहुंचा और अधिकारियों को तक अपनी बात पहुंचाने का इंतजार करने लगा। इसी बीच पुलिस कार्यालय पर तैनात दारोगा दीपक चौधरी की निगाह कार्यालय की तरफ टकटकी लगाये दिव्यांग शाहिद पर पडी।
एसआई तुरंत ही उसके पास पहुंचे और उसकी बात सुनने के लिये जमीन पर ही बैठ गये। दारोगा को जमीन पर बैठकर दिव्यांग की बाते सुनती हुई देखकर कचहरी और पुलिस कार्यालय आये लोगों के भी कदम ठिठक गये और उन्होंने इस नजारे को देखकर दांतो तले अंगुलियां दबा ली। दिव्यांग शाहिद ने बताया कि मैं छपार थाने क्षेत्र के गांव खोजा नंगला का रहने वाला हूं और छपार थाने में मेरे ऊपर विपक्षियों झूठा आरोप लगाते हुए मेरे विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया था। जिसको लेकर आज मैं अपनी समस्या को लेकर एसएसपी कार्यालय पर आया था। जहां एसआई दीपक चौधरी ने जमीन पर बैठकर मेरी समस्या सुनी और उनका निवारण करने के लिए एसपी सिटी से मिलवाया।