बकरे की मां कब तक मनायेगी खैर-लंबे होते है पुलिस के हाथ

पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है जो देर-सवेर गुनहगार की गर्दन तक पहुँच ही जाते है।

Update: 2021-01-14 08:11 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है जो देर-सवेर गुनहगार की गर्दन तक पहुँच ही जाते है। जनपद की बुढाना पुलिस ने पिछले काफी समय से पुलिस से आंख बचाकर रह रहे चार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।   

एसएसपी अभिषेक यादव के दिशा-निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरूद्ध जोरदार अभियान चला रही जनपद की बुढाना पुलिस ने गुरुवार को अलग-अलग स्थानों से 4 वांछित बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल द्वारा गठित टीम में शामिल कस्बा इंचार्ज विजयपाल सिंह काजला, उप निरीक्षक जगपाल सिंह, उप निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा, कांस्टेबल सौबीर, कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह व कांस्टेबल सुधीर सिंह ने एक मामले में फरार चल रहे अभियुक्त जयसिंह पुत्र छज्जू निवासी मौहल्ला कांशीराम आवास कस्बा बुढ़ाना को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।


दूसरी टीम के उप निरीक्षक देवा सिंह, उप निरीक्षक अनिल कुमार चैधरी, उप निरीक्षक लोकेश कुमार चैहान, हैड कांस्टेबल जय भगवान सिंह, कांस्टेबल जीत सिंह व कांस्टेबल रोहित कुमार द्वारा किसी मामले में वांछित चल रहे 3 अभियुक्तों नसरूद्दीन पुत्र बुन्दा निवासी ग्राम जौला थाना बुढ़ाना, कुलदीप पुत्र सुखबीर निवासी ग्राम लुहसाना थाना बुढ़ाना और मेहरबान पुत्र सिराजुद्दीन निवासी ग्राम हुसैनपुर कलां थाना बुढ़ाना को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार जब 5वें वांछित की तलाश में वह मौके पर पहुंची तो पता चला कि 5वें अभियुक्त की कुछ समय पहले मौत हो गई थी।

Tags:    

Similar News