स्वास्थ्य विभाग ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
स्वास्थ्य विभाग ने रैली निकालकर आमजन को कोरोना से बचाव के लिये जागरूक कर स्वच्छता का संदेश दिया
मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग ने जोरदार रैली निकालकर आमजन को कोरोना से बचाव के लिये जागरूक कर स्वच्छता का संदेश दिया और कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिये हर स्थान पर साफ-सफाई रखना जरूरी है।
मुख्य चिकित्सक अधीक्षक पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में बुधवार को जिला अस्पताल के चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने शहर में जागरूकता रैली निकाली। सीएमएस कार्यालय से आरंभ हुई रैली अहिल्याबाई चौक व अन्य स्थानों से होते हुए सीएमओं कार्यालय पहुंची। रैली में शामिल हुए चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी अपने हाथों में जागरूकता सम्बंधी नारे लिखी तख्तियां लिये हुए थे। उन्होंने आम जनमानस से आह्वन किया कि कोरोना अभी गया नही है, इससे बचाव के लिये दो गज दूरी बनाये रखने के साथ-साथ घर से बाहर निकलते समय मास्क का जरूर इस्तेमाल करें। स्वच्छता सौ मर्जो की एक दवाई है जो बीमारी को इंसान से दूर रखती है।
सीएमएस डाॅ॰ पंकज अग्रवाल ने कहा कि जनपदवासियों को स्वच्छता का ध्यान रखना है। कोरोना गया नही है बल्कि दोबारा से अपने पांव पसार रहा है। जब तक कोरोना से बचाव की कोई दवाई नही, तब तक ढिलाई नही करनी है। आपस में दो गज की दूरी सभी के लिये जरूरी है। जनपदवासी बिना वजह से अपने घरों से न निकले और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे।