नशे के आधा दर्जन सौदागर गिरफ्तार-अवैध शराब और गांजा बरामद

दर्जन सौदागरो को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब और गांजा की खेप बरामद की है

Update: 2021-06-04 07:35 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में नशे के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस की तमाम चैकसी के बावजूद नशे के सौदागर अपनी करतूतों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। मंसूरपुर पुलिस ने नशे के लगभग आधा दर्जन सौदागरो  को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब और गांजा की खेप बरामद की है। लिखा पढ़ी करने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार व सौदागरों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जनपद की थाना मंसूरपुर पुलिस ने थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह की अगुवाई में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए नशे के लगभग आधा दर्जन सौदागरों को गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक परमजीत सिंह और कांस्टेबल दीपक कुमार एवं शाह आलम ने मंसूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोहजंनी निवासी मनीष पुत्र धर्मवीर को 5 लीटर अवैध शराब के साथ ग्राम पुरबालियान स्थित राजबाहे की पटरी के पास से गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक प्रमोद कुमार व कांस्टेबल कवित एवं सोनू कुमार की टीम ने थाना मंसूरपुर क्षेत्र के ग्राम लछेडा निवासी सुनील उर्फ मिंटू पुत्र सत्यकाम को नरा जड़ौदा स्थित चैराहे से गिरफ्तार किया है।


सुनील उर्फ मिंटू मंसूरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं और इन मामलों में वह वांछित भी था।

उप निरीक्षक रोहित चैधरी एवं कांस्टेबल अमित कुमार व अजय कुमार ने मंसूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लछेड़ा निवासी राहुल पुत्र योगेंद्र एवं शेखर पुत्र योगेंद्र को 13 लीटर गैर प्रांत की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उप निरीक्षक प्रमोद कुमार व हेड कांस्टेबल विनय कुमार और कांस्टेबल जितेंद्र कुमार व संजय भाटी की टीम ने जनपद बागपत के कस्बा व थाना बड़ौत के बुढाना रोड निवासी जावेद पुत्र फैयाज को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी नशे के सौदागरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में लिखा पढ़ी करने के बाद सभी को जेल भेज दिया है। मंसूरपुर पुलिस द्वारा की गई इस ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है।



 


Tags:    

Similar News