किसानों से हारी सरकार अब ले रही है पुलिस का सहारा- राकेश टिकैत
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की टैक्ट्रर परेड के दौरान हुई
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की एकजुटता से हारी केंद्र सरकार अब पुलिस का सहारा लेकर किसानों का मनोबल तोड़ने और आंदोलन को खत्म करने के प्रयासों में जुट गई है। सरकार ने धीरे-धीरे किसानों के पूरे आंदोलन को खत्म करना शुरू कर दिया है।
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की टैक्ट्रर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद राजधानी की पुलिस एक्शन मोड़ पर है। दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर पुलिस द्वारा किसान नेताओं के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। पुलिस कार्यवाही की जद में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल है। भाकियू प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि पुलिस कुछ करना चाहती है। अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए चौ. राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को कमजोर करार देते हुए सरकार पर साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किसानों का मनोबल तोड़ने और आंदोलन को खत्म करने के लिए कमजोर सरकार अब पुलिस का सहारा ले रही है।
जब किसानों से जीत ना सके तो सरकार ने अब धीरे-धीरे पूरे आंदोलन को ही खत्म करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पर मत भूलो कि यह देश गांधी जी के साथ-साथ सरदार भगत सिंह जैसे शहीदों का भी है।
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने कहा कि हालातों को देखकर ऐसा लग रहा है कि केंद्र के अधीन दिल्ली पुलिस कुछ करना चाहती है। चौ. राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि सरकार आंदोलन को खत्म करने की साजिश रच रही है। चौ. राकेश टिकैत ने स्वीकार किया कि पुलिस प्रशासन उन्हें और उनके समर्थक किसानों को यहां से हटा सकती है। दमनचक्र अपनाते हुए प्रशासन तो कुछ भी कर सकता है। उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में पुलिस ने बलपूर्वक बड़ौत में चल रहा धरना खत्म कर दिया है। उन्होंने हुंकार भरी कि ऐसा नहीं है कि आंदोलन और धरना खत्म हो जाएगा। ट्रैक्टर तो केवल गांव को ही गए हैं, फिर वापिस आ जाएंगे।