भाजपा के एक्स एमएलए के बाग में निकला विशालकाय अजगर
बाद में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर विशालकाय अजगर को पकड़ा और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक के बाग में विशालकाय अजगर मिलने से बुरी तरह से हड़कंप मच गया। भारी वजन के अजगर को देखने के लिए लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया। इस दौरान डर के मारे मौके पर मौजूद लोगों की बुरी तरह से घिग्गी बंधी रही। बाद में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर विशालकाय अजगर को पकड़ा और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
रविवार को मीरापुर के लोग खेती बाड़ी के सिलसिले में जब भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश तितौरिया के बाग से निकलकर अपने खेतों की तरफ जा रहे थे तो उन्हें बाग में एक विशालकाय अजगर पड़ा हुआ दिखाई दिया। अजगर की विशाल काया को देखकर लोगों की बुरी तरह से घिग्गी बंध गई। इसी दौरान भाजपा के पूर्व एमएलए के बाग में विशालकाय अजगर मिलने की बात थोड़ी ही देर में पूरे कस्बेभर में फैल गई। थोड़ी ही देर में विशालकाय अजगर को देखने के लिए बाग में लोगों का जमावड़ा लग गया। विशालकाय अजगर को देख रहे लोगों में डर के मारे बुरी तरह से दहशत बनी रही। विशालकाय अजगर किसी को अपनी चपेट में ले कर मौत का शिकार ना बना दे, इस बात को मद्देनजर रखते हुए वन विभाग की टीम को बाग में अजगर मिलने की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी देर की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ने में कामयाब हुई। वन विभाग की टीम ने बाग में मिले अजगर को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है। बाग में विशालकाय अजगर मिलने की चर्चा अभी तक लोगों के बीच की जा रही है।