सुरक्षित मातृत्व स्वास्थ्य सेवाएँ मिलना हर महिला का अधिकार- रेहाना अदीब
जिसमें स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी जानकारियां स्वास्थ्य दर्पण नामक एक मोबाइल एप्प का निर्माण करके हासिल की गई।
पुरकाजी। अस्तित्व सामाजिक संस्था की डायरेक्टर रेहाना अदीब के निर्देशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाजी पर प्रभारी डॉ.अरुण कुमार को हेल्थ वाच फोरम और एनएएमएच आर के विशेष सहयोग से एक रिपोर्ट साझा की गई।
जिसमें स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी जानकारियां स्वास्थ्य दर्पण नामक एक मोबाइल एप्प का निर्माण करके हासिल की गई। जिसके द्वारा 2019 फरवरी, मार्च और 2020 में जुलाई व अगस्त के बीच अलग-अलग स्तर पर समुदाय स्तर पर वीएचएनडी, उप-केंद्र, पीएचसी व सीएचसी स्तर पर आंकड़ों को इकट्ठा किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के चयनित 9 जिलों में 16 चयनित ब्लाॅकों में यह कार्य किया गया।
जानकारी में फलौदा सीएचसी पर इन्फ्रास्ट्रकचर की स्थिति तो बेहतर हुई है। लेकिन अभी भी समुदाय के लोगों को सेवाओं के लिये अभी भी निजी अस्पतालों की ओर रूख करना पड रहा है। जिस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सीएचसी पर वर्ष 2018 में एक केस हुआ था, जिसमें देखने से लगता है कि अभी और अच्छी सुविधा के साथ बेहतर व्यवस्था भी करने की आवश्यकता है। जिससे समुदाय के लोग सरकारी सेवाओं का लाभ ले सके और सरकारी व्यवस्था में उनका विश्वास बने।
इसी प्रकार से कुछ ऐसे केसों की वजह से पुरकाजी पीएचसी की स्थिति में भी काफी नकारात्मक असर देखने को मिला कि अब रात में कोई भी पहले बच्चे की डिलीवरी रात में नहीं होती है। समुदाय में बात करके पता चला कि अस्पताल गये लोगों को मुजफ्फरनगर भेज दिया जाता है या फिर वे लोग जिला मुख्यालय पर न जाकर आस-पास के किसी प्राइवेट अस्पताल में चले जाते है। मीटिंग में रानी, मुकुल, जुली, कोपीन, गुड्डी, जुबैदा आदि मौजूद रहे।