मुजफ्फरनगर में लिंग परीक्षण-हरियाणा पुलिस का छापा-अस्पताल सीज

जिला मुख्यालय पर लिंग परीक्षण के मामले में हरियाणा पुलिस द्वारा नगर के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की गई l;

Update: 2021-06-24 07:04 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पर लिंग परीक्षण के मामले में हरियाणा पुलिस द्वारा नगर के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की गई जिसमें मशीनें सीज की गई हैं l कंप्यूटर का सारा डाटा भी हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई हैं l


सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्कुलर रोड स्थित डॉ दीप्ति के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हरियाणा पुलिस द्वारा देर रात छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि डॉ दीप्ति द्वारा अस्पताल में लिंग परीक्षण को लेकर हरियाणा पुलिस को शिकायत मिली थी l जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने शहर कोतवाली में अपनी आमद दर्ज कराकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की। जिसमें हरियाणा पुलिस द्वारा अल्ट्रासाउंड सेंटर की मशीनें सीज कर दी गई हैंl


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमएस फौजदार ओर डॉक्टर राजीव निगम ने भी हरियाणा पुलिस द्वारा डा. दीप्ति के अस्पताल पर छापामार कार्रवाई करने और अल्ट्रासाउंड सेंटर की मशीनें सीज किए जाने की पुष्टि की है।

वहीं दीप्ति नर्सिंग होम अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने इस आशय की जानकारी दी हैं।

Tags:    

Similar News