गंगा हाॅफ मैराथन का होगा आयोजन- 25 जनपदों के प्रतियोगी लेंगे भाग

डीएम सेल्वा कुमारी ने बताया कि 04 नवम्बर 2020 को गंगा उत्सव के उपलक्ष्य में गंगा हाॅफ मैराथन का आयोजन जनपद में किया जा रहा है।;

Update: 2020-11-02 14:59 GMT

मुजफ्फरनगर। डीएम सेल्वा कुमारी ने बताया कि 04 नवम्बर 2020 को गंगा उत्सव के उपलक्ष्य में गंगा हाॅफ मैराथन का आयोजन जनपद में किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस हाॅफ मैराथन में 6 मण्डलों से 25 जनपदों के प्रतियोगी भाग करेगे। गंगा हाॅफ मैराथन में प्रतिभाग करने वाले पुरूष प्रतियोगी डी0ए0वी0 डिग्री काॅलेज जानसठ में तथा महिला प्रतियोगी शिखर शिक्षा सदर हायर सैकेन्ड्री स्कूल मीरापुर में 03 नवम्बर से ठहरेंगे तथा 04 नवम्बर को प्रातः 06 बजे से गंगा हाॅफ मैराथन में प्रतिभाग करेंगे। 

डीएम सेल्वा कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के लिए मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगायी गयी है। तैनात मजिस्ट्रेट अपनी तैनाती स्थल पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेगे।

Tags:    

Similar News