शुक्रतीर्थ में बहेगी राम नाम की गंगा
रामकथा का लाइव टेलीकास्ट आस्था टीवी और यूट्यूब के माध्यम से भी किया जायेगा।;

मुजफ्फरनगर। पौराणिक तीर्थ स्थल शुक्रतीर्थ में 19 से 26 दिसंबर तक राम नाम की गंगा बहेगी। विख्यात कथावाचक मोरारी बापू द्वारा रामकथा की अमृतवर्षा की जायेगी। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित श्रद्धालुओं के समक्ष नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन किया जायेगा। रामकथा का लाइव टेलीकास्ट आस्था टीवी और यूट्यूब के माध्यम से भी किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर से 26 दिसंबर तक सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे मोरारी बापू श्रद्धालुओं को रामकथा सुनाएंगेे। कोरोना संक्रमण के कारण प्रशासन द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देश के अनुसार सीमित संख्या में श्रद्धालुओं के समक्ष नौ दिवसीय रामकथा सुनाई जायेगी। प्रत्यक्ष रूप से रामकथा में शामिल न हो पाने वाले श्रद्धालु आस्था टीवी और यूट्यूब के माध्यम से रामकथा सुनने का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने साधु-संतों और जनता की सालों पुरानी भावनाओं और मांगों को ध्यान में रखते हुए शुक्रताल का नाम बदल कर शुक्रतीर्थ किया है। यहां गणेश जी की 35 फीट ऊंची प्रतिमा, भगवान शंकर की 108 फीट ऊंची प्रतिमा, मां दुर्गा की 80 फीट ऊंची प्रतिमा और हनुमान जी की 72 फीट ऊंची प्रतिमा है, जिसमें 7 करोड़ रामनाम है। साढ़े पांच हजार साल पहले इसी तीर्थ स्थल पर स्थित अक्षयवट के नीचे बैठकर शुकदेव मुनि ने महाराज परीक्षित को भवतरिणी, मोक्षदायिनी श्रीमद्भागवत कथा सुनाई थी। श्रीमद्भागवत पुराण का पहली बार 88000 ऋषियों की उपस्थिति में गान हुआ था।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग