पुलिस के लंबे हाथ- लाखों के गांजे की खेप के साथ चार गिरफ्तार
लाखों रुपए की गांजे की खेप को कार में लेकर तस्करी के लिए जा रहे 4 शातिरों को गिरफ्तार करते हुए
मुजफ्फरनगर। लाखों रुपए की गांजे की खेप को कार में लेकर तस्करी के लिए जा रहे 4 शातिरों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने एसएससी के जीरो ड्रग्स अभियान को आगे बढ़ाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
सोमवार को पुलिस लाईन के मनोरंजन कक्ष में आयोजित की गई प्रेसवार्ता में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में जिले को नशा मुक्त कराने के लिए जनपद पुलिस द्वारा जीरो ड्रग्स अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जनपद की थाना तितावी पुलिस गांव लालूखेड़ी स्थित चैकपोस्ट पर कानून और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आते-जाते वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही कार को हाथ देकर पुलिस द्वारा रुकवाया गया। भीतर बैठे चार युवकों से पुलिस द्वारा जब पूछताछ की गई तो वह पूछे गए सवालों का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
पुलिस ने युवकों की गतिविधियां संदिग्ध मानते हुए कार की तलाशी ली तो अंदर से मादक पदार्थ गांजे का जखीरा बरामद हुआ। थाने लाकर जब बरामद हुए गांजे का वजन किया गया तो वह 75 किलोग्राम निकला। एसपी देहात ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े बुढाना थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर कला निवासी एहतेशाम पुत्र यासीन व राशिद खान पुत्र मनव्वर जनपद मेरठ के थाना रोहटा क्षेत्र के ग्राम सलारपुर निवासी शादाब पुत्र फारुख व सालिम पुत्र सादर शातिर किस्म के नशा तस्कर है जो बरामद हुए गांजे को कहीं बेचने के लिए जा रहे थे। एसपी देहात ने लगभग 75 किलो गांजा बरामद करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाई और उसकी प्रशंसा की।