कोहरे के कारण आपस मे भिडी गडियां

घना कोहरा अब जानलेवा बनने लगा है। एनएच-58 पर वातावरण मे छाए कोहरे से सामने का साफ दिखाई न देने के कारण कई गाडियां आपस में टकरा गई

Update: 2020-12-02 13:05 GMT

मुज़फ्फरनगर। खतौली घना कोहरा अब जानलेवा बनने लगा है। एनएच-58 पर वातावरण मे छाए कोहरे से सामने का साफ दिखाई न देने के कारण फ्लाईओवर निर्माण की वजह से लगाये गये अवरोधकों से भिडकर कई गाडियां आपस में टकरा गई। आपसी कहासुनी के बाद चालक एक दूसरे की गलती निकालते हुए चले गये।

बुधवार को वातावरण में छाएं घने कोहरे के बीच एनएच-58 पर दौड रही कार बाईपास पर बन रहे फ्लाईओवर के समीप डाईवर्जन के लिए लगाये गये अवरोधकों से टकरा गई। पीछे आ रही कार का चालक अचानक हुए इस हादसे से बचने के लिए चौकस नही था। जिस कारण वह भी आगे डिवाईडर से भिडी कार से टकरा गया। एक-एक कर तीन कारे धडाधड आपस में भिडी । जिससे भीतर बैठी महिलाओें व बच्चों में चीख-पुकार मच गई। इसी बीच कारों के चालक नीचे उतर आयें और दुर्घटना के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराते हुए आपस में भिड गये। आसपास के लोगोें ने पहुंचकर हस्तक्षेप करते हुए समझा-बुझाकर उन्हें एक दूसरे से अलग किया। इस दुर्घटना में स्वीफ्ट डिजायर, फाॅच्यूनर व कई अन्य कारें शामिल रही।

बीच-बचाव के बाद हल्की फुल्की चोट खाए कार सवार लोगों ने निजी चिकित्सकोें से मरहम पटटी करायी और अपनी मंजिल की तरफ रवाना हो गये। गौरतलब है कि हाईवे पर पिछले काॅफी समय से भंगेला चैक पोस्ट और नावला कोठी के समीप भैंसी कट पर फ्लाईओवर निर्माण का काम चल रहा है। जो धीमी गति के कारण अभी तक पूरा नही हो सका है। दोनो स्थानों पर दिन में कई बार जाम लगने की घटनाएं होती है। काफी समय तक चालक अपने वाहनों के साथ वहां जाम में फंसे रहते है। चालकों का आरोप है कि फ्लाईओवर निर्माण के लिये लगाये गये अवरोधकों पर सचेत करने के लिये स्टीकर भी नही लगे है।

Tags:    

Similar News