फैक्ट्री में आग लगने से मची अफरा-तफरी, दमकलकर्मियों ने पाया काबू
दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर स्थित फैक्ट्री में पड़े कबाड़ ने किन्ही कारणों से आग पकड़ ली, जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया।
मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर स्थित फैक्ट्री में पड़े कबाड़ ने किन्ही कारणों से आग पकड़ ली, जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के बुझने पर लोगों को भारी राहत महसूस हुई।
शुक्रवार को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर मूलचंद रिसोर्ट के सामने स्थित यूपी स्टील फैक्ट्री में पड़े कबाड़ में दोपहर के बाद किन्ही कारणों से आग लग गई। छोटी सी चिंगारी ने थोड़ी देर में शोला बनते हुए विकराल रूप धारण कर लिया। हाईवे के किनारे होने के कारण आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई।
आसमान में उठ रहे धुयें के काले बादलों को देखकर हाईवे पर चल रहे लोग भी बुरी तरह से सहम गये। उधर आसपास की बस्ती में आग के फैलने की आशंका से हड़कंप मच गया। तत्काल ही पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए फायर विभाग को सूचना दी गई। थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत ही आग बुझाने में जुट गई। फायरकर्मियों ने घंटों तक कबाड़ में लगी आग पर पानी बरसाते हुए काबू पाया। आग के काबू में आने के बाद लोगों को भारी राहत महसूस हुई।
गौरतलब है कि दिल्ली देहरादून राजमार्ग पर स्थित यूपी स्टील फैक्ट्री परिसर में पिछले काफी समय से बहुत सारा कबाड इकटठा हुआ पड़ा हुआ है। फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से कबाड के निस्तारण के कोई उपाय नहीं किए गए थे। उसी कबाड ने शुक्रवार को किसी तरह से आग पकड ली और आसपास के लोगों में हडकंप मचा दिया। जब तक आग बुझी उस समय तक आसपास के लोगों में अफरा तफरी सी मची रही।