किसानों ने टोल वसूली पर जमकर काटा हंगामा, टोल कराया फ्री

धी-अधूरी तैयारियों के बीच हाईवे पर छपार में शुरू किये गये टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने कब्जा करते हुए

Update: 2021-01-12 09:00 GMT

मुजफ्फरनगर। आधी-अधूरी तैयारियों के बीच हाईवे पर छपार में शुरू किये गये टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने कब्जा करते हुए जमकर हंगामा काटा और 15 किलोमीटर की परिधि के गांवों के वाहनों को टोल मुक्त किये जाने की मांग की। किसानों के हंगामे की जानकारी पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने किसानों से टोल वसूली न किये जाने का आश्वासन देते हुए हंगामा शांत कराया। 


एनएच-58 हाईवे पर ग्राम छपार में स्थापित टोल प्लाजा पर रविवार से आधी-अधूरी तैयारियों के बीच शुरू की गई वाहनों से टोल वसूली को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए टोल प्लाजा पर अपना कब्जा जमा लिया। इस दौरान आते-जाते सभी वाहन बिना टोल दिये ही टोल प्लाजा से निकले। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि टोल वसूली के मानक पूरे किये बगैर ही ग्राम छपार में टोल प्लाजा आरंभ कर वाहनों से टोल वसूली की जा रही है। पूरे क्षेत्र में हाईवे पर कार्य अधूरे पडे है, जिन्हे पूरा किये बगैर टोल वसूली नियमों का उल्लंघन है। किसानों के हंगामे की सूचना पाकर टोल प्लाजा पर पहुंचे एसडीएम सदर दीपक कुमार ने किसानों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया, परंतु किसान हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्यो के पूरा होने तक टोल वसूली ना किये जाने और टोल प्लाजा की 15 किलोमीटर की परिधि के लोगों से टोल वसूली न किये जाने की मांग पर अडे रहे।


इसी बीच एनएचएआई के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। एसडीएम सदर दीपक कुमार ने एनएचएआई के अधिकारियों से बातचीत कर हाईवे चल रहे निर्माण कार्यो के अगले पांच दिनों में पूरा करने और 15 किलोमीटर की परिधि के ग्रामीणों के हल्के वाहनों को टोल मुक्त करने का आश्वासन देकर टोल प्लाजा पर कब्जा जमाये बैठे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं व किसानों को शांत कराया। इस दौरान हंगामा काट रहे किसानों ने साफ किया कि यदि पांच दिनों में निर्माण कार्य पूर्ण नही हुए तो संगठन इस बार आर-पार की लडाई लडेगा।



 


Tags:    

Similar News