किसानों ने किया चक्का जाम- किया प्रदर्शन

केंद्र सरकार तीनो कृषि बिल वापस नही लेगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेंगे।

Update: 2021-03-26 15:58 GMT

शाहपुर। भाकियू के तत्वाधान में कस्बा पुलिस चौकी पर किसानों ने चक्का जाम किया। ब्लाक अध्यक्ष विपिन बालियान के नेतृत्व में सैकड़ों किसान ट्रेक्टर ट्राली के साथ कस्बा पुलिस चौकी पर पँहुचे तथा मुजफ्फरनगर बुढाना मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान विपिन बालियान ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार तीनो कृषि बिल वापस नही लेगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेंगे। भाकियू के जिला प्रवक्ता नीटू दुलहरा ने भी केंद्र सरकार को कृषि बिल विधेयक वापस लेने व कृषि बिल से किसानों को होने वाले नुकसान के बारे में बताया। किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से थाना प्रभारी संजीव कुमार को दिया।

जाम के दौरान मुजफ्फरनगर बुढाना मार्ग पर वाहनों की लंबी लम्बी लाइन लग गई। बसों में बैठे यात्री हलकान रहे। इस दौरान संजीव पंवार, विपिन बालियान, राजसिंह आर्य, रणवीर सिंह, मोमीन, रविन्द्र, परविंदर, वीरसिंह, मौहम्मद अहमद, ओमकार, भूरा, सलीम, अखलाक, गुलफाम, शौकत, इकराम, आस मौहम्मद, तौसीफ, शरीफ आदि मौजूद रहे।

 



 



 



Tags:    

Similar News