किसान महापंचायत-सभास्थल हुआ हाऊसफुल
कृषि कानूनों के विरोध में बघरा में आयोजित की जा रही कांग्रेस की महापंचायत में सभास्थल पूरी तरह से हाउसफुल हो चुका है।
मुजफ्फरनगर। नए कृषि कानूनों के विरोध में जनपद के गांव बघरा में आयोजित की जा रही कांग्रेस की महापंचायत में सभास्थल पूरी तरह से हाउसफुल हो चुका है। सभास्थल पर लगी कुर्सियों को किनारे करते हुए लोग जमीन पर ही अपना स्थान तलाश कर बैठ गए हैं। जिन लोगों को सभास्थल पर जगह नहीं मिली है, वह महापंचायत स्थल के आस-पास की दुकानों व मकानों की छतों पर चढ़ गए हैं। भीड़ के हालात इस कदर जा पहुंचे हैं कि आसपास के पेड़ों पर भी लोगों ने अपनी जगह तलाशते हुए डेरा जमा लिया है।
महापंचायत स्थल के बाहर पूरी तरह से मेले जैसा माहौल बना रहा है। लोग लगातार महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। गांव बधरा में आयोजित की जा रही कांग्रेस की महापंचायत ने अभी तक कल्याणकारी इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित की गई सभाओं में पूर्व के भीड के सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। जिस तरह से लोगों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है, उससे लग रहा है कि अब लोगों को महापंचायत स्थल के बाहर से ही खड़े होकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा व अन्य नेताओं के विचारों को सुनना पड़ेगा।