आबकारी विभाग ने दी सफाई- ना तो शराब के दाम बढ़े हैं और ना ही घटे हैं

आबकारी विभाग ने कुछ टीवी चैनलों तथा अखबारों में चल रही शराब महंगी होने की खबर को पूरी तरह भ्रामक और गलत बताया है।

Update: 2021-05-04 08:05 GMT

मुजफ्फरनगर। आबकारी विभाग ने कुछ टीवी चैनलों तथा अखबारों में चल रही शराब महंगी होने की खबर को पूरी तरह भ्रामक और गलत बताया है।

आबकारी विभाग ने उत्तर प्रदेश में शराब मंहगी होने की खबरों पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि बीते दिनों राज्य सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में जो निर्णय लिया गया है। उसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में केवल प्रथम बार 90 एमएल की बोतल को बाजार में विक्रय के लिए अनुमति दी गई है। उसके ऊपर अनुपातिक कोविड-19 सेश का निर्धारण किया गया है। उदाहरण के तौर पर 750 एमएल की बोतल पर 60 रूपये, 375 एमएल की बोतल पर 40 रूपये तथा 180 एमएल की बोतल पर 20 रूपये का कोविड-19 सेश पूर्व में ही निर्धारित किया गया था। अब उसी तरह से प्रथम बार 90 एमएल की बोतल, जिसे बाजार में विक्रय करने की अनुमति प्रदान की गई है उस पर घ् 10 का अनुपातिक सेश सरकार की ओर से निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा है कि इस तरह उत्तर प्रदेश में ना तो शराब बढे हैं और ना ही घटे हैं। गौरतलब है कि कुछ टीवी चैनलों पर उत्तर प्रदेश में शराब के महंगी होने की खबर चल रही है। इसके अलावा अखबारों में भी उत्तर प्रदेश में शराब महंगी होने के समाचार प्रकाशित किए गए हैं। मंगलवार को आबकारी विभाग ने अखबारों और टीवी चैनलों पर चल रही शराब महंगी होने की खबरों को पूरी तरह भ्रामक एवं गलत बताया है।

Tags:    

Similar News