आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ ही गये मजदूर के हत्यारोपी

मिस्त्री और उसके भाई को पुलिस ने कई दिन की भागदौड के बाद गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2021-01-09 08:24 GMT

मुजफ्फरनगर। मकान निर्माण के दौरान की गई मजदूरी के रूपयों के बदले मौत देने वाले मिस्त्री और उसके भाई को पुलिस ने कई दिन की भागदौड के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कैंची भी बरामद कर ली हैं। गौरतलब है कि जनपद की बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव मंदवाडा में मंगलवार की देर रात मकान निर्माण के दौरान की गई मजदूरी के रूपये मांगने पर चिनाई मिस्त्री शोएब पुत्र सानू राणा अपने भाई शावेज के साथ सलमान उर्फ पंडित की कैंची घौंपकर हत्या करके फरार हो गया था।

दरअसल बुढाना क्षेत्र के गांव मंदवाडा निवासी सईद उस्मानी का गांव में अपनी बिरादरी का अकेला घर है जबकि यहां पर 75 प्रतिशत रांघड बिरादरी के लोग रहते है। सईद उस्मानी का लगभग 26 वर्षीय पुत्र सलमान उर्फ पंडित उस्मानी काफी दिनों से मजदूरी का काम गांव के ही रांघड बिरादरी के चिनाई मिस्त्री शोयब पुत्र सानू राणा के साथ रहकर करता था। बताया जाता है कि सलमान उर्फ पंडित के मजदूरी के 25 सौ रुपए चिनाई मिस्त्री शोएब पर रुके हुए थे जबकि मिस्त्री कुल 22 सौ रुपए होना बता रहा था। बीते मंगलवार की देर रात सलमान उर्फ पंडित चिनाई मिस्त्री से अपने रुपए मांगने गया था। लेकिन उसने रूपये देने से मना कर दिया था और अपने छोटे भाई शावेज के साथ मिलकर सलमान उर्फ पंडित के साथ मारपीट करने लगा था। उधर थोड़ी दूरी पर सलमान उर्फ पंडित का भाई मुरसलीन अपनी नाई की दुकान पर किसी ग्राहक के बाल काट रहा था। 


जब गांव के ही किसी युवक ने मुरसलीन को बताया कि शोएब और उसका भाई शावेज उसके भाई की पिटाई कर रहे हैं तो मुरसलीन हाथ में कैंची कंघा लेकर ही मौके पर पहुंच गया था। तब मुरसलीन ने अपने भाई को छुड़ाने के उद्देश्य से पास में खड़े गांव के एक और युवक फिरोज सैफी को कैंची और कंघा पकड़ाकर अपने भाई सलमान को दोनों के चंगुल से छुड़ाने लगा था। तब मौका पाकर शोएब ने फिरोज सैफी के हाथ से कैंची छीनकर सलमान उर्फ पंडित के पेट में घोंप दी और अपने भाई शावेज के साथ फरार हो गया था। कैंची लगने से घायल हुए सलमान ने मेरठ जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही दम तोड दिया था। शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव मंदवाडा के जंगल में दबिश देते सलमान के हत्यारोपी शोएब और उसके भाई शावेज को गिरफ्तार ेकर लिया। पुलिस ने आरापियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई कैंची भी बरामद कर ली है। पुलिस ने हत्यारोपियों से पूछताछ के बाद लिखा-पढी की और दोनोें को जेल भेज दिया।

Tags:    

Similar News