चेयरमैन के उत्पीडन के विरोध में कल से हडताल पर रहेंगे बिजली अभियंता

पावर कारपोरेशन के चेयरमैन पर उत्पीड़नात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए

Update: 2021-05-28 13:07 GMT

मुजफ्फरनगर। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन पर उत्पीड़नात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए बिजली अभियंता 29 मई से कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर जा रहे हैं। इस दौरान ऑक्सीजन प्लांटों, अस्पतालों और आम जनता की विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखी जाएगी।

शुक्रवार को प्रदेशभर में पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज के दुर्व्यवहार एवं उत्पीड़नात्मक रवैये से आहत होकर प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली अभियंताओं की शाम के समय बैठक आयोजित की गई। जिसमें 29 मई शनिवार से पूरे दिन का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करते हुए हडताल पर जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान यह भी फैसला लिया गया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए आम जनता को कोई तकलीफ ना हो, इस दृष्टि से बिजली अभियंता ऑक्सीजन प्लांटों, अस्पतालों और आम जनता की विद्युत आपूर्ति को सामान्य बनाए रखेंगे। उप्र रा वि प अभियन्ता संघ के अध्यक्ष वी पी सिंह ने आज बताया कि जहां एक ओर बिजली अभियन्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा के नेतृत्व में अहर्निश, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सफलतापूर्वक सुचारू करने में जुटे हुए हैं। वहीं पावर कारपोरेशन के चेयरमैन, एम. देवराज अनावश्यक तौर पर अभियन्ताओं और बिजली कर्मियों का उत्पीड़न कर रहे हैं और बिजली विभाग में कार्य का वातावरण बिगाड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु बिजली अभियन्ताओं ने यह निर्णय लिया है कि ऑक्सीजन प्लांटों, अस्पतालों और आम नागरिकों की बिजली आपूर्ति बनाये रखने के अलावा बिजली अभियन्ता 29 मई से कोई अन्य कार्य नहीं करेंगे।

इसके साथ ही बिजली अभियन्ताओं ने चेयरमैन, प्रबन्ध निदेशक पावर कारपोरेशन, प्रबन्ध निदेशक पारेषण, प्रबन्ध निदेशक उत्पादन निगम, प्रबन्ध निदेशक पश्चिमांचल, प्रबन्धन निदेशक दक्षिणांचल, प्रबन्ध निदेशक केस्को, प्रबन्ध निदेशक मध्यांचल और प्रबन्धन निदेशक पूर्वांचल के व्हाट्सअप ग्रुपों से अपने को पृथक कर लिया है। इस प्रकार लगभग ढाई हजार अर्थात 2500 से ज्यादा अभियन्ता, जिसमें मुख्य अभियन्ता प्रमुखता में शामिल हैं, प्रबन्धन के व्हाट्सअप ग्रुपों से स्वयं को एक्जिट कर चुके हैं और प्रबन्धन के सभी व्हाट्सअप गु्रप पूरी तरह निष्प्रयोज्य हो चुके हैं।

शुक्रवार को यह जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य बिजली परिषद अभियंता संघ के क्षेत्रीय सचिव प्रणव चैधरी ने दी।

Tags:    

Similar News