सफाई कर्मचारी संघ के निर्वाचित अध्यक्ष- महामंत्री ने ली शपथ

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से इस दौरान अपेक्षा की गई कि उनके कार्यकाल में नगर की सफाई व्यवस्था और अधिक उन्नयन होगी।

Update: 2021-02-10 10:07 GMT

मुजफ्फरनगर। पालिका सभाकक्ष में सफाई कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चमन लाल एवं महामंत्री अरविंद मचल को प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई तथा उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित की गई।   

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से इस दौरान अपेक्षा की गई कि उनके कार्यकाल में नगर की सफाई व्यवस्था और अधिक उन्नयन होगी। पालिका सभागार में उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं महामंत्री के अलावा अतिथियों का पगड़ी एवं बुके तथा माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया। इस अवसर पर व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता सफाई है। इस दायित्व का हम स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्वहन कर रहे हैं।


उन्होंने कहा कि अब हमें आपस में मिल-जुलकर शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक सदृढ करने के लिए लगनशील रहना है। पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि कड़ाके की ठंड में भी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के सफाई कर्मी अपने दायित्व के प्रति लगनशीलता से लगे हुए हैं तथा नाला सफाई जैसे अभियान भी निकाय में अनवरत जारी है।

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा भी निकाय में निरंतर उच्च स्तरीय सफाई की तारीफ की गई। इस अवसर पर सभासद गण राजीव शर्मा, विजेंद्र पाल, नौशाद कुरैशी के अलावा श्रीपाल शर्मा एवं डॉ प्रदीप शर्मा पूर्व सभासद गण के साथ-साथ प्रभारी कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, तनवीर आलम, मुकेश शर्मा, राजेंद्र योगी, विवेक कुमार, मोनिका तालियान, एसके बिट्टू व समस्त सफाई नायक, सफाई कर्मचारी भारी संख्या में मौजूद रहे। समारोह का संचालन स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी ने किया।

Tags:    

Similar News