तीसरी लहर से बचाने के प्रयास शुरू-बच्चों को पीडियाट्रिक किट का वितरण
शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीडियाट्रिक किटों का वितरण किया।
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शहर के गांधी वाटिका में पीडियाट्रिक किटों का वितरण करते हुए आमजनमानस से कोरोना गाइडलाईन का गंभीरता से पालन करने का आहवान किया।
रविवार को शहर के गांधी कॉलोनी स्थित गांधी वाटिका में बच्चों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए पीडियाट्रिक किटों का वितरण करते हुए प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी घातक साबित हुई है। हालांकि दूसरी लहर में जिले में कोरोना संक्रमित हुए बच्चों का आंकड़ा काफी कम था, लेकिन तीसरी लहर में बच्चों और किशोरों पर जोखिम अधिक होने की आशंका के चलते सरकार की तरफ से इससे निपटने के लिए पहले से ही तैयारी की जा रही है।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने स्वास्थय विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का फीता काटकी शुभारंभ किया और वितरण हेतु निगरानी समिति को किट सौंपी। उन्होंने बताया कि निगरानी समिति के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों और किशोरों को ये किटें उपलब्ध करायी जायेंगी।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सरकार, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम, सामाजिक संस्थाएं, समाजसेवी, भाजपा कार्यकर्ता कोविड-19 की आने वाली किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने सभी से जल्द से जल्द टीका लगवाने और कोरोना गाईडलाइन का पालन करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजेश पराशर, सभासद प्रेमी छाबड़ा, प्रवीण पीटर, अरविंद धनगर, पूनम शर्मा, गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी के चेयरमैन पवन छाबड़ा, सी.एम.ओ. महावीर फौजदार आदि मौजूद व निगरानी समितियाँ उपस्थित रहे।