आत्मनिर्भर भारत के लिए प्राइमरी से ही रोजगारपरक बने शिक्षा-कपिल देव
कपिल देव अग्रवाल ने नई शिक्षा नीति के तहत प्राइमरी स्तर से ही शिक्षा को रोजगारपरक बनाए जाने पर जोर दिया।
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट करते हुए उत्तर प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास व रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराए जाने को लेकर विस्तृत चर्चा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए नई शिक्षा नीति के तहत प्राइमरी स्तर से ही शिक्षा को रोजगारपरक बनाए जाने पर जोर दिया।
उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने राजधानी दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट कर उत्तर-प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास व रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराये जाने को लेकर विस्तृत चर्चा की।
हाल ही में हुए केंद्रीय मंत्रीमंडल के पुनर्गठन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धर्मेंद्र प्रधान को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की जिम्मेदारी सौपी गयी है। मुज़फ्फरनगर सदर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर भेंट कर उन्हें नई जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दी।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश में युवाओं के प्रशिक्षण, कौशल की गुणवत्ता बढ़ाने की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुये नई शिक्षा निति के तहत प्राइमरी स्टेज से ही शिक्षा को रोजगारपरक बनाये जाने की बात कही जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "आत्मनिर्भर भारत" के सपने को साकार किया जा सके।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश में भी इंस्टीट्यूट स्थापित किये जाने की मांग की। इसके अतिरिक्त उन्होंने हेल्थ सेक्टर में ट्रेनिंग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए वर्तमान लक्ष्य 1 लाख प्रशिक्षुओं को बढ़ाने पर जोर दिया।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नोएडा यूपी में जेवर एयरपोर्ट, फिल्मसिटी, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, लॉजिस्टिक सिटी में भारी जॉब्स की संभावनाओं को देखते हुए युवाओं के लिए इंटरनेशनल स्किल यूनिवर्सिटी या सेंटर की स्वीकृति का प्रस्ताव रखा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने, उन्हें स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करने और उनके कौशल विकास के लिए चलाई जा रही प्रभावशाली योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के युवा प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।