ठेके पर चलने से इंकार पर चालक की जान पर बनी- कोतवाली में घुसकर बची जान
शराब के ठेके पर ले जाने से इंकार कर दिए जाने से गुस्साए युवकों ने बारात छोड़कर वापस लौट रहे गाड़ी चालक पर हमला बोल दिया।
बुढ़ाना। शराब के ठेके पर ले जाने से इंकार कर दिए जाने से गुस्साए युवकों ने बारात छोड़कर वापस लौट रहे गाड़ी चालक पर हमला बोल दिया। पीड़ित ने किसी तरह से कोतवाली में घुसकर अपनी जान बचाई। आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर पीड़ित चालक ने कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पछाला निवासी रिजवान पुत्र महबूब कार चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। 28 अप्रैल को वह ग्राम बवाना से अपनी गाड़ी में बारात लेकर गांव राजपुर गढ़ी गया था। बारात में गए विशाल पुत्र रामफल व अशोक पुत्र चमना निवासी गांव बवाना ने रिजवान से शराब खरीदने के लिए गाड़ी लेकर ठेके तक चलने की बात कही। किंतु रिजवान ने ठेके पर गाड़ी ले जाने से इंकार कर दिया। इसे लेकर आरोपियों ने रिजवान को परिणाम भुगतने की धमकी दी। आरोप है कि जब शाम को वह बारात लेकर वापिस गांव बवाना आया तो आरोपी उसे पीटने की फिराक में लग गए। रिजवान ने बवाना गांव में बारात छोडी और चैकसी बरतते हुए अपने घर के लिए चल दिया। आरोप है कि जब रिजवान अपनी गाड़ी लेकर बुढाना आ रहा था तो आरोपी विशाल व अशोक अपने छह अन्य साथियों के साथ बाइक से पीछा करते हुए उसकी पिटाई के लिए कस्बे तक आये। युवकों को हथियार लेकर पीछे आया देखकर रिजवान कोतवाली में घुस गया और बामुश्किल आरोपियों से अपनी जान बचाई। बाद में पीड़ित रिजवान ने पुलिस पुलिस को आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की।