डाउनलोड कराया एक्सिस एप्स-उड़ा लिए 51 हजार-साइबर सेल बना सहारा
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला बसंत विहार निवासी दीपक त्यागी पुत्र सुभाष त्यागी के पास एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आई
मुजफ्फरनगर। साइबर ठगों की करतूत पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा स्थापित किया गया साइबर हेल्प सेंटर निरंतर लोगों की मदद करते हुए उन्हें ठगों के चंगुल से निकालकर उनकी उड़ाई गई धनराशि को वापिस करा रहा है। एक्सेस ऐप डाउनलोड कराने के बाद पेटीएम के माध्यम से पीड़ित के खाते से उड़ाए गए तकरीबन 5100000 रुपये में से तकरीबन आधी धनराशि साइबर सेल ने वापिस करा दी हैं।
दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला बसंत विहार निवासी दीपक त्यागी पुत्र सुभाष त्यागी के पास एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आई। फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने बातों ही बातों में दीपक त्यागी को कुछ ऐसा विश्वास दिला दिया कि वह उनका हितेषी है। फोन कॉल पर बात करने वाले व्यक्ति के आग्रह पर दीपक त्यागी ने अपने फोन में रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड कर दिया। ऐप के डाउनलोड करते साइबर ठग ने पेटीएम के माध्यम से दीपक त्यागी के खाते से 50500 रूपये की धोखाधड़ी कर ली। जैसे ही रूपए इधर से उधर होने का मैसेज दीपक त्यागी के पास आया। वैसे ही उसे यह समझते हुए देर नहीं लगी कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। पीड़ित दीपक त्यागी ने तुरंत साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर साइबर सेल प्रभारी को मामले से अवगत कराया। साइबर सेल प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पेटीएम प्रबंधन से वार्ता कर उन्हें दीपक त्यागी के साथ हुए फ्रॉड से अवगत कराया और पीड़ित के खाते में 25250 रूपये की धनराशि वापस कराई। आवेदक ने साइबर हेल्प सेंटर द्वारा तत्काल रुप से की गई इस कार्यवाही के लिए साइबर सेल का धन्यवाद किया और साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर साइबर सेल प्रभारी को बुके भेंट कर उनका आभार जताया।